ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Stock Market News: शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 73,000 से नीचे आया, निफ्टी 59 अंक गिरा

Stock Market News: शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 177.39 अंक गिरकर 72,908.55 पर आ गया
Advertisement

मुंबई, 4 मार्च (भाषा)

Stock Market News:  वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख, विदेशी कोषों की लगातार निकासी और अमेरिकी शुल्क को लेकर चिंताओं के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

Advertisement

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 177.39 अंक गिरकर 72,908.55 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 59 अंक गिरकर 22,060.30 पर आ गया।

सत्र के दौरान में यह 144.85 अंक गिरकर 21,974.45 पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, बजाज, फिनसर्व और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में उल्लेखनीय गिरावट हुई।

भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अडानी पोर्ट्स के शेयर लाभ रहे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत गिरकर 71.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian EconomyIndian Stock MarketShare Market NewsShare Market Updatesभारतीय अर्थव्यवस्थाभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार