मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Share market News: निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में हल्की बढ़त, निफ्टी 32 अंक चढ़ा

Share market News: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स 16 व निफ्टी 32 अंक चढ़ा
Advertisement

Share market News: घरेलू शेयर बाजार निवेशकों के सतर्क रुख की वजह से बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 16 अंक की बढ़त रही जबकि निफ्टी करीब 32 अंक चढ़ गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 16.09 अंक यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 81,526.14 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी तीन दिन की गिरावट से उबरते हुए 31.75 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,641.80 अंक पर बंद हुआ।

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार में हल्की हलचल देखने को मिली। यह अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों की मिली-जुली धारणा को दर्शाती है। दरअसल, ये आंकड़े फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख को प्रभावित कर सकते हैं।'' एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंगसेंग में गिरावट रही।

यूरोप के बाजारों में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार हो रहा था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत बढ़कर 72.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1.59 अंक बढ़कर 81,510.05 अंक पर और एनएसई निफ्टी 8.95 अंक गिरकर 24,610.05 अंक पर बंद हुआ था।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndian EconomyIndian Stock MarketStock Market Newsकारोबार समाचारभारतीय अर्थव्यवस्थाभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार
Show comments