ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Stock Market News: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट

मुंबई, 28 मई (भाषा) Stock Market News: सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200.32 अंक की गिरावट के साथ 81,351.31 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 61.2 अंक फिसलकर...
Advertisement

मुंबई, 28 मई (भाषा)

Stock Market News: सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200.32 अंक की गिरावट के साथ 81,351.31 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 61.2 अंक फिसलकर 24,765 अंक पर आ गया।

Advertisement

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से आईटीसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।

आईटीसी के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इन्फोसिस, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर फायदे में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजारों मंगलवार को भारी बढ़त दर्ज की गई।

नैस्डैक कम्पोजिट में 2.47 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 2.05 प्रतिशत तथा डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.78 प्रतिशत की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 348.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian EconomyIndian Share MarketShare Market NewsShare Market Updatesभारतीय अर्थव्यवस्थाभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार