Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Stock Market News : लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 407-428 रुपए प्रति शेयर

Stock Market News : लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 407-428 रुपए प्रति शेयर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Indian Stock market rises. Mobile app for stock market. Rupee becomes stonger against Dollar.
Advertisement

नई दिल्ली, 8 जनवरी (भाषा)

Stock Market News : ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 जनवरी को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने 698 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Advertisement

कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का आकार 150 करोड़ रुपए से घटाकर 138 करोड़ रुपए कर दिया है तथा बिक्री पेशकश (ओएफएस) का आकार 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 10 जनवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे। मूल्य दायरे की ऊपरी सीमा पर कंपनी को निर्गम से 698 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

सात जनवरी को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (आरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 138 करोड़ रुपए तक के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम और प्रवर्तकों - राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश मर्चेंट तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

Advertisement
×