ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Saraswati Saree Depot Share: सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर निर्गम मूल्य से 25% उछाल के साथ सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) Saraswati Saree Depot Share: थोक साड़ी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर निर्गम मूल्य 160 रुपये से 25 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम...
Advertisement

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा)

Saraswati Saree Depot Share: थोक साड़ी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर निर्गम मूल्य 160 रुपये से 25 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

Advertisement

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 25 प्रतिशत उछाल के साथ 200 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। फिर 31.21 प्रतिशत चढ़कर 209.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 21.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 194 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 831.40 करोड़ रुपये रहा। सरस्वती साड़ी डिपो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत बुधवार को 107.39 गुना अभिदान मिला था।

160 करोड़ के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 152-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव किया है। सरस्वती साड़ी डिपो के महाराष्ट्र में कोल्हापुर तथा उल्हासनगर दो स्टोर हैं।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsSaraswati Saree DepotSaraswati Saree Depot IPOSaraswati Saree Depot ShareShare Market Updateकारोबार समाचारशेयर मार्केट अपडेटसरस्वती साड़ी डिपोसरस्वती साड़ी डिपो आईपीओसरस्वती साड़ी डिपो शेयरहिंदी समाचार