Share Market Update: अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट
नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) Share Market Update: अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्जि पोल' की तुलना...
नयी दिल्ली, चार जून (भाषा)
Share Market Update: अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्जि पोल' की तुलना में कम सीट मिलने के बीच समूह के शेयरों में गिरावट आई है।
बीएसई पर अडाणी पोर्ट्स का शेयर 20 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 19.80 प्रतिशत, अडाणी पावर का 19.76 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का 19.20 प्रतिशत तथा समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 19.13 प्रतिशत टूटा।
अडाणी टोटल गैस के शेयर में 18.55 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 18.31 प्रतिशत, एनडीटीवी में 15.65 प्रतिशत, एसीसी में 14.49 प्रतिशत तथा अडाणी विल्मर में 9.81 प्रतिशत की गिरावट आई।
पिछले कारोबार की रिकॉर्ड तेजी को तोड़ते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 4,131.44 अंक या 5.40 प्रतिशत गिरकर 72,337.34 अंक पर आ गया। निफ्टी 1,263.3 अंक या 5.43 प्रतिशत गिरकर 22,000.60 अंक पर रहा।

