Share Market शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का
मुंबई, 6 मई (एजेंसी)Share Market घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव भरे रुझान देखने को मिले। बीएसई सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला, जबकि एनएसई निफ्टी में भी कमजोरी दर्ज की गई।...
Advertisement
मुंबई, 6 मई (एजेंसी)
Share Market घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव भरे रुझान देखने को मिले। बीएसई सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला, जबकि एनएसई निफ्टी में भी कमजोरी दर्ज की गई।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.4 अंक गिरकर 80,696.44 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 40.15 अंक फिसलकर 24,421 पर आ गया। सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई, उनमें टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस प्रमुख रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
Advertisement
वैश्विक संकेत भी मिले-जुले रहे
- एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही।
- जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी अवकाश के कारण बंद रहे।
- अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
अन्य आर्थिक संकेतकों में
- ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.56% बढ़कर 61.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।
- विदेशी निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 497.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में कुछ सकारात्मक संकेत भी मिले।
Advertisement
×