सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट
वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख के अनुरूप सेंसेक्स और निफ्टी में भी मंगलवार को गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक टूटकर 84,673.02 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 103.40 अंक के नुकसान के साथ 25,910.05 अंक पर बंद...
Advertisement
वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख के अनुरूप सेंसेक्स और निफ्टी में भी मंगलवार को गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक टूटकर 84,673.02 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 103.40 अंक के नुकसान के साथ 25,910.05 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग में भारी गिरावट रही। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबारी सत्र में 1,465.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Advertisement
Advertisement
