Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विदेशी निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स ने लगाई 1,079 अंक की छलांग

छह सप्ताह के शिखर पर, निफ्टी 23,658 पर बंद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
मुंबई, 24 मार्च (एजेंसी)विदेशी कोषों की खरीदारी और बैंकिंग तथा तेल एवं गैस शेयरों में जोरदार लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 1,079 अंक की छलांग के साथ छह सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 308 अंक के लाभ में रहा।

बीएसई का 30 शेयर पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,078.87 अंक यानी 1.40 प्रतिशत उछलकर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,201.72 अंक बढ़कर 78,107.23 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 307.95 अंक यानी 1.32 प्रतिशत बढ़कर 23,658.35 अंक पर बंद हुआ।

Advertisement

कारोबार के दौरान एक समय यह 358.35 अंक बढ़कर 23,708.75 अंक पर पहुंच गया था। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख ने घरेलू शेयर बाजार में तेजी की धारणा को समर्थन देने का काम किया। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती ने भी निवेशकों की धारणा को बल दिया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4.61 की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले और इन्फोसिस और टाइटन के शेयर में 2.68 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए।

बाजार में तेजी के कारण

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की थी। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, इस सप्ताह के अंत में मासिक वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान से पहले ‘शॉर्ट कवरिंग' ने बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया।

सेंसेक्स ने चौतरफा खरीदारी के कारण दिन में कारोबार के दौरान 78,000 अंक के स्तर को पार कर लिया। तापसे ने कहा, ‘‘विदेशी निवेशकों में नए सिरे से भरोसा कायम होने के साथ अमेरिकी और यूरोपीय बाजार के बेहतर संकेतों ने कारोबारी धारणा को और मजबूत किया। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.32 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मालकैप सूचकांक में 1.17 प्रतिशत की तेजी रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "सरकारी व्यय बढ़ने और मौद्रिक नीति में अपेक्षित नरमी से ब्याज दर के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों- बैंक, एनबीएफसी, वाहन, टिकाऊ उपभोक्ता एवं रियल एस्टेट में आशावादिता देखी जा रही है।

Advertisement
×