ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rupee vs Dollar रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे गिरा, 84.38 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, 6 मई (एजेंसी) Rupee vs Dollar मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में आठ पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.38 पर आ गया। डॉलर सूचकांक में मजबूती और एशियाई मुद्राओं की कमजोरी...
Advertisement

मुंबई, 6 मई (एजेंसी)

Rupee vs Dollar मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में आठ पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.38 पर आ गया। डॉलर सूचकांक में मजबूती और एशियाई मुद्राओं की कमजोरी का असर भारतीय मुद्रा पर पड़ा।

Advertisement

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी पूंजी प्रवाह से रुपये को कुछ हद तक समर्थन मिला, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.28 पर खुला, फिर यह 84.26 के उच्च और 84.38 के निम्न स्तर तक पहुंचा। यह सोमवार के बंद स्तर 84.30 से आठ पैसे कमजोर रहा।

इस दौरान डॉलर सूचकांक 0.03% की गिरावट के साथ 99.79 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार भी कमजोर रुख के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 73.60 अंक टूटकर 80,723.24 और निफ्टी 20.55 अंक गिरकर 24,440.60 पर आ गया। ब्रेंट क्रूड 1.53% की तेजी के साथ 61.15 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 497.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement
Tags :
Brent crudeCurrency MarketForeign InvestorsUSD INR Rateडॉलर के मुकाबले रुपयाब्रेंट क्रूडरुपये में गिरावटविदेशी निवेशकएRupee vs Dollarविदेशी मुद्रा बाजार