Rupee vs Dollar रुपया 18 पैसे टूटा, डॉलर के मुकाबले 86.88 पर पहुंचा
घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती और आयातकों की डॉलर खरीद के चलते मंगलवार को रुपये की शुरुआत कमजोर रही। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 86.88 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 86.76 पर खुला और जल्द ही गिरकर 86.88 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो सोमवार के 86.70 के मुकाबले कमजोरी को दर्शाता है।
कमजोरी के पीछे तीन प्रमुख कारण
डॉलर की मजबूत मांग : आयातकों और कॉरपोरेट्स की ओर से डॉलर की खरीदारी बनी हुई है, जिससे अमेरिकी मुद्रा को बल मिला है।
एफआईआई की बिकवाली : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 6,082.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे रुपये पर दबाव बढ़ा।
घरेलू बाजार में सुस्ती : निवेशकों की सतर्कता के चलते बाजार हल्का ही बढ़ा — सेंसेक्स 51.09 अंक चढ़कर 80,942.11 और निफ्टी 18.30 अंक बढ़कर 24,699.20 पर पहुंचा।
अंतरराष्ट्रीय संकेत
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.01% बढ़कर 98.64 पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड मामूली तेजी के साथ 70.07 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना रहा।
विश्लेषकों की राय
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, जब तक विदेशी पूंजी प्रवाह स्थिर नहीं होता और वैश्विक संकेत साफ नहीं आते, तब तक रुपये में दबाव बना रह सकता है।