Rupee vs Dollar डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, अमेरिका की चेतावनी से बढ़ा दबाव
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे की गिरावट के साथ 87.95 प्रति डॉलर पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की बड़ी वजह अमेरिका की वह धमकी मानी जा रही है, जिसमें भारत द्वारा रूसी तेल खरीद जारी रखने पर उच्च शुल्क लगाने की बात कही गई है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि बाजार में इस सप्ताह भी दबाव बना रह सकता है। सोमवार को रुपया 87.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच डॉलर सूचकांक 0.04% बढ़कर 98.81 पर पहुंच गया, जबकि घरेलू शेयर बाजार भी कमजोर रहे। सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 80,818 और निफ्टी करीब 59 अंक गिरकर 24,663 पर आ गया। ब्रेंट क्रूड 0.28% गिरकर 68.57 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
राजनीतिक तनाव के संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने भारत पर रूस से तेल खरीद कर उसे भारी मुनाफे पर बेचने का आरोप लगाया।
भारत ने अमेरिका और यूरोपीय संघ की आलोचना का करारा जवाब देते हुए कहा कि यूक्रेन संघर्ष के बाद पारंपरिक आपूर्ति बाधित होने के कारण रूस से तेल आयात करना पड़ा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सिर्फ अपने उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा को किफायती बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, जिसे अमेरिका ने पहले प्रोत्साहित भी किया था।