ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rupee vs Dollar रुपये में उछाल: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 39 पैसे मजबूत हुआ रुपया

मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर मंगलवार को रुपये की मजबूती के रूप में देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त...
Advertisement

मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)
घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर मंगलवार को रुपये की मजबूती के रूप में देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 85.71 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, कमजोर अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारत पर अतिरिक्त शुल्क को टालने के फैसले ने भी रुपये को मजबूती प्रदान की।
रुपया मंगलवार को 85.85 प्रति डॉलर पर खुला और जल्द ही 85.71 पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 86.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सोमवार को आंबेडकर जयंती के कारण बाजार बंद थे।

Advertisement

इस दौरान डॉलर सूचकांक 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 99.46 पर रहा। वहीं, घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स में 1,516 अंक और निफ्टी में 454 अंक की तेज़ी देखने को मिली।

रुपया और कच्चा तेल 

Advertisement
Tags :
Brent crudeCurrency ExchangeFIIForex marketNiftyRupee vs DollarSensexShare Marketएफआईआईकच्चा तेलडॉलर के मुकाबले रुपयानिफ्टीब्रेंट क्रूडरुपयाविदेशी मुद्रा बाजारशेयर बाजारसेंसेक्स