मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rupee Rises अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 87.95 पर खुला कारोबार

Rupee Rises  भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 87.95 पर पहुंचा। घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती ने रुपये को सहारा दिया, लेकिन भारत पर संभावित अमेरिकी शुल्क और वैश्विक अनिश्चितताओं ने...
Advertisement

Rupee Rises  भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 87.95 पर पहुंचा। घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती ने रुपये को सहारा दिया, लेकिन भारत पर संभावित अमेरिकी शुल्क और वैश्विक अनिश्चितताओं ने इसकी बढ़त सीमित कर दी।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, रुपये की चाल अभी भी दबाव में है। बीते दिनों रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची मुद्रा को स्थिर रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हस्तक्षेप कर सकता है।

Advertisement

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 87.98 पर खुला और जल्द ही 87.95 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर से 14 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। शुक्रवार को रुपया अपने इतिहास के सबसे निचले स्तर 88.38 तक गिरा था। डॉलर सूचकांक छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले 0.05 प्रतिशत घटकर 97.40 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत बढ़कर 66.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विश्लेषकों का मानना है कि रुपये की दिशा आने वाले दिनों में वैश्विक बाजारों, अमेरिकी नीतिगत फैसलों और कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करेगी। अगर दबाव बढ़ा तो आरबीआई का कदम तय करेगा कि रुपये को कितनी मजबूती मिलती है।

 

Advertisement
Tags :
‘डॉलरBrent crudedollarForexRBIRupeeआरबीआईतेल कीमतेंरुपयाविदेशी मुद्रा बाजार
Show comments