Rupee Gains रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 85.72 प्रति डॉलर पर पहुंचा
मुंबई, 8 जुलाई (एजेंसी)
अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट से भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 22 पैसे मजबूत होकर 85.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी का प्रवाह और घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती से रुपये को समर्थन मिला।
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.75 पर खुला और फिर 85.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले सत्र के मुकाबले 22 पैसे की बढ़त है। सोमवार को रुपया 54 पैसे टूटकर 85.94 पर बंद हुआ था।
इस दौरान, डॉलर सूचकांक—जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाता है—0.19% गिरकर 97.29 पर आ गया। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.37% गिरकर 69.32 डॉलर प्रति बैरल रही, जिससे भारत के चालू खाते पर दबाव घटा।
घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 85.39 अंक चढ़कर 83,527.89 और निफ्टी 16.50 अंक बढ़कर 25,477.80 पर पहुंचा। बाजार आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 321.16 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।