मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rupee Gains रुपया शुरुआती कारोबार में 20 पैसे मजबूत, 89.69 प्रति डॉलर

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले शुक्रवार को रुपये ने मजबूती का संकेत दिया। शुरुआती कारोबार में घरेलू मुद्रा 20 पैसे चढ़कर 89.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निवेशक फिलहाल सतर्क रुख...
Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले शुक्रवार को रुपये ने मजबूती का संकेत दिया। शुरुआती कारोबार में घरेलू मुद्रा 20 पैसे चढ़कर 89.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक के तटस्थ रुख का बाज़ार पर सीमित असर ही दिखेगा। हालांकि ब्याज दरों में कटौती का कोई संकेत रुपये पर नया दबाव बना सकता है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 89.85 पर खुला और शुरुआती मिनटों में सुधार दिखाते हुए 89.69 तक पहुंचा, जो पिछले बंद स्तर से 20 पैसे मजबूत है। बृहस्पतिवार को रुपया 26 पैसे की बढ़त के साथ 89.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Advertisement

उधर, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 90.03 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला। सेंसेक्स 53.54 अंक की बढ़त के साथ 85,318.86 पर और निफ्टी 28.2 अंक चढ़कर 26,061.95 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.12 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। इस बीच, शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,944.19 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

 

Advertisement
Tags :
‘डॉलरForexMarketsRBIRupeeआरबीआईरुपयाविदेशी मुद्रा बाजारशेयर बाजार
Show comments