मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार को अब तक का सर्वाधिक लाभांश देगा आरबीआई

मुंबई, 22 मई (एजेंसी) भारतीय रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को करीब 2.11 लाख करोड़ रुपये का लाभांश देगा। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी। यह उसकी ओर से अब तक का सर्वाधिक लाभांश...
Advertisement

मुंबई, 22 मई (एजेंसी)

भारतीय रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को करीब 2.11 लाख करोड़ रुपये का लाभांश देगा। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी। यह उसकी ओर से अब तक का सर्वाधिक लाभांश भुगतान होगा। यह एक साल पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आरबीआई ने 87,416 करोड़ रुपये का लाभांश सरकार को दिया था। पिछला उच्चतम स्तर वित्त वर्ष 2018-19 में रहा था, जब रिजर्व बैंक ने सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये का लाभांश दिया था। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आयोजित आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 608वीं बैठक में लाभांश भुगतान का निर्णय लिया गया।

Advertisement

जारी वित्त वर्ष के बजट में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये की लाभांश आय का अनुमान जताया था। अनुमान से अधिक लाभांश मिलने से सरकार को राजकोषीय घाटा कम करने में मदद मिलेगी।

Advertisement
Show comments