Navi Finserv: सचिन बंसल को रिजर्व बैंक ने दी बड़ी राहत, नवी फिनसर्व पर प्रतिबंध हटाया
RBI removes ban on Sachin Bansas Navi Finserv
मुंबई, 2 दिसंबर (भाषा)
Navi Finserv: भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को सचिन बंसल की नवी फिनसर्व पर कर्ज की मंजूरी और वितरण को लेकर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा लिया। रिजर्व बैंक ने इस साल 17 अक्टूबर को नवी फिनसर्व लिमिटेड, बेंगलुरु (और तीन अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान) को 21 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने से ऋण की मंजूरी और वितरण कार्यों से दूर रहने के निर्देश जारी किए थे।
ये प्रतिबंध, इन कंपनियों की मूल्य निर्धारण नीति में उनके भारित औसत उधार दर (डब्ल्यूएएलआर) और उनके कोष की लागत पर लगाए गए ब्याज प्रसार के संदर्भ में निगरानी संबंधी चिंताओं पर आधारित थे। ये दर अधिक पाए गए और नियमों के अनुरूप नहीं थे। इसके बाद, रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने कमियों को सुधारने के लिए नवी फिनसर्व के साथ कई दौर की बातचीत की। कंपनी के प्रतिवेदनों के आधार पर संतुष्ट होने के बाद तथा संशोधित प्रक्रियाओं, प्रणालियों को अपनाने और निरंतर आधार पर विनियामक दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को देखते हुए...रिजर्व बैंक ने नवी फिनसर्व लिमिटेड पर लगाए गए उपरोक्त प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है।
अन्य तीन एनबीएफसी, जिन पर अक्टूबर में प्रतिबंध लगाए गए थे, वे हैं: नई दिल्ली स्थित डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता स्थित आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और चेन्नई स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड।

