Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सौंदर्य बाज़ार में तेजी की तैयारी, कारोबार होगा दोगुना

भारतीय ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में तेजी से बदलाव की तैयारी है। अगले दो वर्षों में रेवलॉन इंडिया अपने कारोबार को दोगुना करने के साथ ब्रांड आउटलेट्स 300 से बढ़ाकर 600+ और डिपार्टमेंटल स्टोर्स में उपस्थिति 1000 से बढ़ाकर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भारतीय ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में तेजी से बदलाव की तैयारी है। अगले दो वर्षों में रेवलॉन इंडिया अपने कारोबार को दोगुना करने के साथ ब्रांड आउटलेट्स 300 से बढ़ाकर 600+ और डिपार्टमेंटल स्टोर्स में उपस्थिति 1000 से बढ़ाकर 4000+ करने की योजना पर काम कर रही है।

कंपनी की कार्यकारी निदेशक मेघना मोदी ने पंचकूला में कहा कि विकास रणनीति में ऑफलाइन विस्तार के साथ डिजिटल जुड़ाव भी अहम रहेगा। फिलहाल 25% बिक्री ऑनलाइन माध्यम से हो रही है; बाकी रिटेल और डिपार्टमेंटल स्टोर्स के जरिए। सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम जैसे विज़ुअल प्लेटफॉर्म पर टियर-2 शहरों के मिलेनियल उपभोक्ताओं को जोड़ने पर जोर दिया जाएगा।

Advertisement

उत्पाद पोर्टफोलियो में परफ्यूम और हेयर केयर जैसी नई श्रेणियाँ जोड़ी जाएँगी, और 399 रुपये से शुरू होने वाली मिलेनियल-केंद्रित ‘स्ट्रीट वियर कॉस्मेटिक्स’ सफलतापूर्वक पेश की गई है। कलर कॉस्मेटिक्स, स्किन केयर, हेयर कलर, हेयर केयर और बॉडी स्प्रे ब्रांड की नींव बने रहेंगे।

मेघना मोदी ने बताया कि वह बिक्री, आपूर्ति श्रृंखला, ई-कॉमर्स और संगठनात्मक संस्कृति में रणनीतिक बदलाव का नेतृत्व कर रही हैं। उनका कहना है कि नवाचार से ब्रांड प्रतिस्पर्धी बाजार में अलग पहचान बनाएगा।

टैग्स: सौंदर्य बाज़ार, विस्तार योजना, स्ट्रीट वियर, Beauty Market, Expansion, Street Wear

मेटा डिस्क्रिप्शन: अगले दो वर्षों में कारोबार दोगुना करने और आउटलेट्स 600+ तक बढ़ाने की योजना के साथ ब्यूटी ब्रांड नए उत्पाद भी लॉन्च करेगा।

Advertisement
×