मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Premier Energy Share Price: प्रीमियर एनर्जीज का IPO 120% से अधिक के उछाल के साथ सूचीबद्ध

निर्गम मूल्य 450 रुपये से उछलकर  991 रुपये पर सूचीबद्ध
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा)

Premier Energy Share Price: सौर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर निर्गम मूल्य 450 रुपये से 120 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ मंगलवार को सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 120.22 प्रतिशत उछाल के साथ 991 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

Advertisement

बाद में यह 120.76 प्रतिशत चढ़कर 993.45 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 120 प्रतिशत उछाल के साथ 990 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 39,291.75 करोड़ रुपये रहा।

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के 2,830 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 74.09 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 427-450 रुपये प्रति शेयर था। प्रीमियर एनर्जीज एक एकीकृत सौर सेल तथा सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। इसके पास 29 वर्षों का अनुभव है। इसकी सौर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndian Stock MarketInvestmentIPOPremier EnergyPremier Energy Share PriceStock Marketआईपीओकारोबार समाचारनिवेशप्रीमियर एनर्जीप्रीमियर एनर्जी शेयर प्राइजभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजारहिंदी समाचार