Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ 19 नवंबर को, मूल्य दायरा 102 से 108 रुपये प्रति शेयर

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की स्थापित क्षमता फिलहाल 3,220 मेगावाट है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
NTPC Green Energy IPO
Advertisement

मुंबई, 15 नवंबर (भाषा)

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी की हरित ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 नवंबर को आएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने यह जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने आईपीओ के लिए प्रचार-प्रसार के दौरान कहा कि कंपनी सौर और पवन ऊर्जा में वित्त वर्ष 2026-27 तक एक लाख करोड़ रुपये तक के निवेश की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसमें से करीब 20 प्रतिशत निवेश इक्विटी से आएगा। इसके अलावा 10,000 करोड़ रुपये का कोष आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये आएगा। कंपनी शेष राशि आंतरिक साधनों से जुटाएगी।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की स्थापित क्षमता फिलहाल 3,220 मेगावाट है। कंपनी की मार्च, 2025 तक इसे बढ़ाकर 6,000 मेगावाट और 2026 तक 11,000 मेगावाट करने की योजना है। कंपनी का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा। इसमें कंपनी 10,000 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम ला रही है। इसके लिए कीमत दायरा 102 रुपये से 108 रुपये के बीच है।

सिंह ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी खुद को केवल बिजली उत्पादन तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है। कंपनी ने हरित हाइड्रोजन, पंप भंडारण बिजली और ऊर्जा भंडारण को लेकर भी योजनाएं तैयार की है।

Advertisement
×