मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब व्हाट्सएप के जरिये भी खरीदारी संभव

जकरबर्ग बोले- मैसेजिंग प्रणाली में भारत अव्वल
Advertisement

मुंबई, 20 सितंबर (एजेंसी)

व्हाट्सएप ने बुधवार को भारत में अपनी भुगतान सेवा के विस्तार की घोषणा की। इससे कारोबारियों के साथ लेनदेन करने वाले लोगों के लिए भुगतान करना आसान हो जाएगा। वे विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों सहित यूपीआई ऐप के विकल्प के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी सीधे चैट में खरीदारी कर सकेंगे। व्हाट्सएप ने कहा कि वह भुगतान को आसान बनाने के लिए रेजरपे और पेयू जैसे साझेदार के साथ काम कर रही है।

Advertisement

मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि लोगों और व्यवसायों के बीच काम करने के बेहतर तरीके के रूप में ‘मैसेजिंग’ की स्वीकार्यता बढ़ रही है और भारत दुनिया में इस मामले में अगुवा है।

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने बुधवार को यहां कई नये ‘टूल’ का अनावरण किया। मुंबई में कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए जकरबर्ग ने कहा, ‘आज हम जिन चीजों की बात करते हैं, भारत उनमें से कई में अगुवा है। भारत इस मामले में दुनिया की अगुवाई कर रहा है कि कैसे लोगों और व्यवसायों ने ‘मैसेजिंग’ को चीजों को बेहतर करने के तरीके के रूप में अपनाया है।’

Advertisement
Show comments