मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आधुनिक सोच का प्रतीक, नया टेक स्टोर : मेयर

मेयर हरप्रीत कौर बबला ने सेक्टर 35-सी में खुले नए एप्पल प्रीमियम रिसेलर स्टोर को “शहर की आधुनिक सोच और डिजिटल विकास” का प्रतीक बताया। इमेजिन ट्रेज़र द्वारा शुरू किए गए इस स्टोर में मैक, आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, सॉफ्टवेयर...
Advertisement

मेयर हरप्रीत कौर बबला ने सेक्टर 35-सी में खुले नए एप्पल प्रीमियम रिसेलर स्टोर को “शहर की आधुनिक सोच और डिजिटल विकास” का प्रतीक बताया।

इमेजिन ट्रेज़र द्वारा शुरू किए गए इस स्टोर में मैक, आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, सॉफ्टवेयर और एक्सेसरीज़ सब एक ही जगह मिलेंगे। यहां ग्राहक गैजेट्स को नज़दीक से देख और परख सकते हैं।

Advertisement

उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता संजय टंडन, संस्थापक शौर्य सेठ, बिज़नेस हेड कुणाल संगर और मार्केटिंग हेड डॉ. श्रवण कुकरे मौजूद रहे। शौर्य सेठ ने कहा कि हम चाहते हैं कि चंडीगढ़ के लोग एप्पल का असली अनुभव यहीं अपने शहर में लें।”

कुणाल संगर के अनुसार, शुरुआत से ही ग्राहकों की प्रतिक्रिया शानदार रही है। संजय टंडन का कहना है कि यह स्टोर युवाओं को नई तकनीक से जोड़ने में मदद करेगा।

Advertisement