मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शल्य गुप्ता बने क्रेडिफिन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक

मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में सूचीबद्ध गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने अपने सीईओ शल्य गुप्ता को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। निदेशक मंडल की हालिया बैठक में यह निर्णय पांच वर्ष के...
Advertisement

मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में सूचीबद्ध गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने अपने सीईओ शल्य गुप्ता को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। निदेशक मंडल की हालिया बैठक में यह निर्णय पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए लिया गया।

NBFC कंपनी का मुख्यालय जालंधर और कॉर्पोरेट कार्यालय दिल्ली-एनसीआर में स्थित है। 1998 से भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत क्रेडिफिन मुख्य रूप से अचल संपत्ति पर बंधक ऋण (एलएपी) और इलेक्ट्रिक वाहनों—विशेषकर ई-रिक्शा, ई-लोडर और दोपहिया ईवी—के वित्तपोषण में सक्रिय है।

Advertisement

शल्य गुप्ता वित्त, प्रौद्योगिकी और सामाजिक क्षेत्रों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अग्रणी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में जोखिम प्रबंधन, निवेश बैंकिंग और कॉर्पोरेट फाइनेंस के क्षेत्र में कार्य किया है। 2022 में क्रेडिफिन से जुड़ने के बाद उन्होंने कंपनी की विकास रणनीतियों, तकनीकी नवाचार और ऋण जोखिम प्रबंधन संरचना को मजबूत किया। उनके नेतृत्व में कंपनी ने 2025-26 की पहली तिमाही में 375 करोड़ रुपये से अधिक का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) हासिल किया।

देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय क्रेडिफिन वर्तमान में 200 से अधिक स्थानों पर मौजूद है और 750 से अधिक लोगों को रोजगार देता है। कंपनी का कहना है कि वह लॉजिस्टिक्स, अंतिम-मील डिलीवरी और शहरी-ग्रामीण परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

Advertisement
Tags :
Credfin LimitedNBFCShalabh Guptaएनबीएफसी,क्रेडिफिन लिमिटेडशल्य गुप्ता
Show comments