शिकायतों के बाद मस्क ने बढ़ाई ट्वीट व्यू लिमिट
सैन फ्रांसिस्को, 2 जुलाई (एजेंसी) सोशल मीडिया मंच ट्विटर के मालिक एलन मस्क द्वारा ‘असत्यापित खाते’ वाले यूजर्स पर एक दिन में 600 ट्वीट ही पढ़ने की सीमा तय किये जाने के बाद हजारों यूजर्स ने ट्विटर का उपयोग नहीं...
Advertisement
सैन फ्रांसिस्को, 2 जुलाई (एजेंसी)
सोशल मीडिया मंच ट्विटर के मालिक एलन मस्क द्वारा ‘असत्यापित खाते’ वाले यूजर्स पर एक दिन में 600 ट्वीट ही पढ़ने की सीमा तय किये जाने के बाद हजारों यूजर्स ने ट्विटर का उपयोग नहीं कर पाने की शिकायतें की। दुनिया के कई हिस्सों में ‘ट्विटरडाउन’ हैशटैग ट्रेंड करता रहा। शिकायतों व आलोचनाओं के बाद मस्क ने ट्वीट किया कि इस सीमा को असत्यापित खातों के लिए 800 पोस्ट और सत्यापित खातों के लिए 8,000 पोस्ट तक बढ़ाया जाएगा तथा बाद में इसे बढ़ाकर क्रमश: 1,000 और 10,000 ट्वीट किया जाएगा। इससे पहले मस्क ने सीमा तय करने के कदम को डेटा चोरी रोकने की कवायद बताया था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

