ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Maruti Suzuki Price Hike : नए साल पर लगेगा महंगाई का झटका, मारुति सुजुकी व महिंद्रा ने लिया ये फैसला

Maruti Suzuki and Mahindra will increase vehicle prices from January
Advertisement

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (भाषा)

Maruti Suzuki Price Hike : मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को बढ़ती लागत व परिचालन खर्चों के असर को कम करने के लिए जनवरी से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी।

Advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने एसयूवी मॉडल और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रही है। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है।

मूल्य वृद्धि चार प्रतिशत तक होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। इसमें कहा गया हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कीमत बढ़ने की वजह मुद्रास्फीति और कल-पुर्जों की कीमतों में वृद्धि के कारण बढ़ती लागत है।

कंपनी ने कहा कि उसने अतिरिक्त लागतों को यथासंभव कम करने का प्रयास किया है। इस वृद्धि का एक हिस्सा ग्राहकों को देना होगा। प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि विभिन्न एसयूवी व वाणिज्यिक वाहनों में मूल्य वृद्धि तीन प्रतिशत तक होगी। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया जनवरी से अपने वाहनों के विभिन्न मॉडल की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मूल्य वृद्धि कल-पुर्जों की लगातार बढ़ती लागत और अन्य बाहरी कारकों का परिणाम है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि गुणवत्ता, नवाचार और स्थिरता के लिए हमारा समर्पण एक प्राथमिकता है और हमें लगातार अपनी पेशकश में सुधार करने के लिए प्रेरित करता है। ऐसा करने में, कच्चे माल की बढ़ती लागतों की भरपाई के लिए मामूली मूल्य वृद्धि अपरिहार्य है। हुंदै मोटर इंडिया ने भी एक जनवरी से अपने वाहनों में 25,0000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

Advertisement
Tags :
Business NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMahindra & MahindraMaruti Suzuki IndiaNew Year