मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Market Slide विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से बाजार लुढ़का

घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को कमजोरी के साथ शुरुआत की, क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुलकर वैश्विक संकेतों के बीच...
Advertisement

घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को कमजोरी के साथ शुरुआत की, क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुलकर वैश्विक संकेतों के बीच उतार-चढ़ाव भरे माहौल में फिसल गए।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी कोषों की आक्रामक बिकवाली और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता निवेशकों के भरोसे को कमजोर कर रही है। डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और भू-राजनीतिक तनाव जैसे कारकों ने निवेशकों में सतर्कता बढ़ाई है।

Advertisement

शुरुआती कारोबार में क्या हुआ

इन शेयरों पर रहा दबाव

सेंसेक्स की कंपनियों में जिन शेयरों ने गिरावट का नेतृत्व किया, उनमें शामिल हैं

• पावर ग्रिड

• टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स

• इन्फोसिस

• टेक महिंद्रा

• ट्रेंट

• भारती एयरटेल

आईटी सेक्टर में कमजोरी का कारण वैश्विक मंदी के संकेतों के बीच ऑर्डर बुक पर संभावित असर बताया जा रहा है।

इन दिग्गजों ने बाजार को संभाला

कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयर मजबूती दिखाते रहे और बाजार की गिरावट को सीमित करने में मददगार बने

• रिलायंस इंडस्ट्रीज

• भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

• टाटा स्टील

• भारतीय स्टेट बैंक

विशेषज्ञों का कहना है कि रिफाइनरी, बैंकों और स्टील सेक्टर में मांग मजबूत बनी हुई है।

विदेशी और घरेलू निवेशकों का बैलेंस

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,171.75 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की।

इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,512.87 करोड़ रुपये की खरीद कर बाजार को सहारा देने की कोशिश की।

मॉर्निंग ट्रेडर्स का मानना है कि जब तक एफआईआई की बिकवाली कम नहीं होती, बाजार में स्थिरता आना मुश्किल है।

वैश्विक बाजारों का रुख

एशियाई बाजारों में मिश्रित संकेत रहे, लेकिन अधिकांश सूचकांक हल्की बढ़त में कारोबार कर रहे थे।

• दक्षिण कोरिया का कॉस्पी

• जापान का निक्की

• चीन का शंघाई कम्पोजिट

• हांगकांग का हैंग सेंग

सभी में मजबूती देखने को मिली।

अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए, जिससे एशियाई बाजारों को शुरुआती सहारा मिला, लेकिन विदेशी फंड आउटफ्लो की चिंता घरेलू बाजारों पर ज्यादा भारी पड़ रही है।

सोमवार का बाजार प्रदर्शन

पिछले सत्र में

• सेंसेक्स 331.21 अंक (0.39 प्रतिशत) गिरकर 84,900.71 पर बंद हुआ था

• निफ्टी 108.65 अंक (0.42 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 25,959.50 पर बंद हुआ था।

लगातार दो दिनों से कमजोरी के रुझान ने निवेशकों को सतर्क रुख अपनाने को मजबूर किया है।

 

Advertisement
Tags :
Market SlideNiftySensexStocksनिफ्टी ट्रेडिंगविदेशी निवेशकशेयर बाजारसेंसेक्स गिरावट
Show comments