बाजार में दो दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 40 अंक चढ़ा
                    स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में करीब 40 अंक की तेजी आई जबकि एनएसई निफ्टी 25,700 अंक के ऊपर बंद हुआ। चुनिंदा वाहन और बैंक शेयरों...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में करीब 40 अंक की तेजी आई जबकि एनएसई निफ्टी 25,700 अंक के ऊपर बंद हुआ। चुनिंदा वाहन और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 39.78 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,978.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 84,127 अंक तक गया तथा नीचे में 83,609.54 अंक तक आया। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 14 लाभ में रहे, जबकि 16 में गिरावट दर्ज की गयी। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 41.25 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 25,763.35 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, नए घरेलू संकेतों के अभाव और विदेशी पूंजी निकासी के कारण उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार सीमित दायरे में रहा।  
            
    
    
    
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        