मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Market Capitalization: शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 81,151 करोड़ रुपये बढ़ा

सबसे अधिक लाभ आईसीआईसीआई (ICICI) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक को हुआ
Advertisement

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा)

Market Capitalization:  सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार के बाजार मूल्यांकन (Market Capitalization) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 81,151.31 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ।

Advertisement

बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 156.61 अंक या 0.19 प्रतिशत नीचे आया। समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), आईटीसी (ITC) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 76,622.05 करोड़ रुपये घट गई।

सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 28,495.14 करोड़ रुपये बढ़कर 8,90,191.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 23,579.11 करोड़ रुपये बढ़कर 12,82,848.30 करोड़ रुपये हो गया।

एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 17,804.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,31,773.56 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 11,272.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,71,707.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 23,314.31 करोड़ रुपये घटकर 7,80,126.10 करोड़ रुपये रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 16,645.39 करोड़ रुपये घटकर 18,38,721.14 करोड़ रुपये पर आ गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,248.85 करोड़ रुपये घटकर 6,38,066.75 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 10,402.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 14,91,321.40 करोड़ रुपये पर आ गया।

एलआईसी के मूल्यांकन में 8,760.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,91,418.91 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 2,251.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,682.29 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमशः टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia business newsIndian Stock MarketMarket CapitalizationStock Marketबाजार पूंजीकरणभारत कारोबार समाचारभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजारहिंदी समाचार