मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Market Cap सेंसेक्स की टॉप 10 में हलचल, आठ कंपनियों का मार्केट कैप 88,085 करोड़ रुपए बढ़ा

HDFC बैंक को सबसे बड़ा फायदा, सेंसेक्स ने दिखाया दम, इन कंपनियों ने मारी बाजी नयी दिल्ली, 30 मार्च (एजेंसी) Market Cap  बीते सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली, जहां सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ...
Advertisement
HDFC बैंक को सबसे बड़ा फायदा, सेंसेक्स ने दिखाया दम, इन कंपनियों ने मारी बाजी

नयी दिल्ली, 30 मार्च (एजेंसी)

Market Cap  बीते सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली, जहां सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों ने अपने बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में भारी बढ़ोतरी दर्ज की। कुल मिलाकर इन कंपनियों की वैल्यू ₹88,085.89 करोड़ बढ़ गई। सबसे ज्यादा फायदा HDFC बैंक को हुआ, जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।

Advertisement

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बीते सप्ताह 509.41 अंक (0.66%) बढ़कर मजबूती के संकेत दे रहा था। इस उछाल का फायदा HDFC बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC जैसी दिग्गज कंपनियों को मिला।

हालांकि, हर बढ़ोतरी के साथ कुछ कंपनियां नुकसान भी झेलती हैं। इस बार रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस को घाटा हुआ, जिससे उनका मार्केट कैप गिर गया।

किन कंपनियों ने मचाया धमाल?

घाटे में रही ये कंपनियां

इन्फोसिस को 9,135.89 करोड़ रुपए का झटका, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन घटकर 6,52,228.49 करोड़ रुपए हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,962.2 करोड़ रुपए घटकर 17,25,377.54 करोड़ रुपए रह गया, लेकिन यह अब भी शीर्ष पर बनी हुई है।

रैंकिंग में कौन किस पायदान पर?

भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, जिसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान आता है।

Advertisement
Tags :
HDFC BankHDFC बैंकInvestor GainsMarket CapSensex SurgeTop Gainersटॉप गेनर्सनिवेशक लाभमार्केट कैपसेंसेक्स उछाल
Show comments