मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Market Boom घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

मुंबई, 19 मार्च (एजेंसी) Market Boom भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की, जिससे निवेशकों में जोश भर गया। विदेशी पूंजी प्रवाह और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते सेंसेक्स 172 अंकों की बढ़त के...
Advertisement

मुंबई, 19 मार्च (एजेंसी)

Market Boom भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की, जिससे निवेशकों में जोश भर गया। विदेशी पूंजी प्रवाह और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते सेंसेक्स 172 अंकों की बढ़त के साथ 75,473 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 22,888 के स्तर पर खुला।

Advertisement

आज के कारोबार में जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और अदाणी पोर्ट्स जैसे दिग्गज शेयरों में शानदार बढ़त देखी गई। दूसरी ओर, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और सन फार्मा को शुरुआती झटका लगा।

वैश्विक संकेत और तेल बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखी गई, जहां जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिससे भारतीय बाजार को राहत मिली।

निवेशकों की चाल और बाजार का मूड

विदेशी निवेशकों (FII) ने कल के कारोबार में 694.57 करोड़ रुपये की लिवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने भी 2,534.75 करोड़ रुपये का दमदार निवेश किया।

विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि बाजार में यह तेजी बनी रही, तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स 76,000 के नए रिकॉर्ड को छू सकता है। निवेशकों की नजर अब अमेरिकी बाजारों और कच्चे तेल की कीमतों पर टिकी हुई है

Advertisement
Tags :
ForeignInvestmentIndianEconomyMarketRallyNiftySensexStockBuyingStockMarketTataSteelZomatoजोमैटोटाटा_स्टीलनिफ्टीबाजारमेंतेजीविदेशीनिवेशशेयरखरीदारीशेयरबाजारसेंसेक्सस्टॉकमार्केट
Show comments