Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

L&T 183 करोड़ रुपये में Siliconech Systems का करेगी अधिग्रहण

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने बेंगलुरू स्थित सिलिकोंच सिस्टम्स (Siliconech Systems) को 183 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस अधिग्रहण से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Closeup shot of two businessmen shaking hands in an office
Advertisement

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा)

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने बेंगलुरू स्थित सिलिकोंच सिस्टम्स (Siliconech Systems) को 183 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

इस अधिग्रहण से ‘फैबलेस सेमीकंडक्टर' व्यवसाय में समूह की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए इंजीनियरिंग कौशल तथा डिजाइन विशेषज्ञता को बढ़ाने की संभावना है।

एलएंडटी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘ कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एलएंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने सिलिकोंच सिस्टम्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए आठ जुलाई 2024 को शेयर खरीद समझौता किया है।''

यह अधिग्रहण सितंबर तक पूरा होने की संभावना है, जो कि पारंपरिक समापन शर्तों के अधीन है। सिलिकोंच सिस्टम्स की स्थापना अप्रैल 2016 में की गई। यह सेमीकंडक्टर बौद्धिक संपदा (आईपी) और एकीकृत सर्किट (आईसी) के विकास तथा डिजाइन में विशेषज्ञता रखती है।

Advertisement
×