जेएंडके बैंक ने एमडीबी ग्रुप संग किया करार, ‘द लुटियंस’ को मिलेगा विशेष वित्तीय सहयोग
जेएंडके बैंक ने एमडीबी ग्रुप के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत मोहाली में दिल्ली–मनाली हाईवे पर विकसित किए जा रहे अल्ट्रा-लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘द लुटियंस’ के लिए विशेष वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
समझौते पर हस्ताक्षर जेएंडके बैंक के ज़ोनल हेड (कठुआ) सुरेश चौधरी और एमडीबी ग्रुप की ओर से सीए निखिल गर्ग ने किए। इस दौरान बैंक के जनरल मैनेजर और डिविजनल हेड (जम्मू) अशोक गुप्ता भी उपस्थित रहे।
अशोक गुप्ता ने कहा कि यह साझेदारी बैंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है, जिसका उद्देश्य प्रीमियम घर खरीदने वाले ग्राहकों को सरल, अनुकूलित और विश्वसनीय फाइनेंस सेवाएं प्रदान करना है।
बैंक के अनुसार, इस एमओयू से ‘द लुटियंस’ परियोजना में रुचि रखने वाले खरीदारों को विशेष होम लोन ऑफर्स और व्यक्तिगत सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे प्रीमियम घर खरीदने की प्रक्रिया और सुविधाजनक बनेगी।
