मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indian Stock Market: दिवाली के दिन भी शेयर मार्केट टूटा, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 225.17 अंक गिरकर 79,707.66 पर और एनएसई निफ्टी 60.85 अंक गिरकर 24,280 पर आया
Advertisement

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा)

Indian Stock Market: दिवाली के दिन भी घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 225.17 अंक गिरकर 79,707.66 पर और एनएसई निफ्टी 60.85 अंक गिरकर 24,280 पर आ गया।

Advertisement

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

वहीं लार्सन एंड टुब्रो के शेयर ने पांच प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी का उच्च आय के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,395 करोड़ रुपये रहा है।

सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजारों में शुद्ध बिकवाल रहे।

उन्होंने 4,613.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 घाटे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 426.85 अंक गिरकर 79,942.18 अंक पर और एनएसई निफ्टी 126 अंक गिरकर 24,340.85 अंक पर बंद हुआ।

रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसा की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला और शुरुआती कारोबार में एक पैसा बढ़कर 84.07 पर कारोबार कर रहा था। मजबूत डॉलर तथा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि माह के अंत में मांग से डॉलर में अच्छी तेजी के कारण रुपया सीमित दायरे में रहा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के किसी भी हस्तक्षेप से निचले स्तर पर स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिल सकता है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.08 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे टूटकर 84.08 पर बंद हुआ था। स्थानीय मुद्रा अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले, 11 अक्टूबर को रुपया डॉलर के मुकाबले 84.10 के अपने निम्नतम बंद स्तर पर पहुंच गया था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 104.14 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,613.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Business NewsDiwali Stock MarketHindi NewsIndian Stock MarketStock Market Newsकारोबार समाचारदिवाली शेयर बाजारभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार

Related News