ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जनवरी से महंगी हो जाएगी HONDA की CAR, जानें कंपनी कितने प्रतिशत बढ़ा रही कीमत

Honda car price: कंपनी घरेलू बाजार में अमेज, सिटी और एलिवेट जैसे मॉडल बेचती है
Honda car price
Advertisement

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा)

Honda car price: कार विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया ने अगले साल जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की शुक्रवार को घोषणा की।

Advertisement

कंपनी घरेलू बाजार में अमेज, सिटी और एलिवेट जैसे मॉडल बेचती है। होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा कि वाहन विनिर्माता कंपनी जनवरी 2025 की शुरुआत से अपने मॉडलों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।

बहल ने कहा, ‘‘ कच्चे माल की लागत और लॉजिस्टिक्स में निरंतर वृद्धि के कारण इसका छोटा सा भार नए साल से मूल्य संशोधन के जरिये ग्राहकों पर डाला जाएगा।'' मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स सहित विभिन्न कार विनिर्माता कंपनियां पहले ही जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsHonda Amaze PriceHonda Car PriceHonda Cars IndiaHonda City PriceHonda Elevate Priceहिंदी समाचारहोंडा अमेज कीमतहोंडा एलिवेट कीमतहोंडा कार कीमतहोंडा कार्स इंडियाहोंडा सिटी कीमत