कम दाम पर टमाटर बेचेगी सरकार
नेफेड, एनसीसीएफ को खरीद का निर्देश
New Delhi: A vendor sorts tomatoes at Azadpur Mandi, in New Delhi, Wednesday, July 12, 2023. Tomato prices are soaring across the country with retail prices in the Mandi at Rs. 180 per kg. (PTI Photo/Shahbaz Khan)(PTI07_12_2023_000035A)
Advertisement
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (एजेंसी)
केंद्र ने बुधवार को सहकारी समितियों नेफेड और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है। आम लोगों को राहत देने के लिए प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों पर घटी दरों के साथ टमाटर वितरित किए जाएंगे।
Advertisement
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को घटी दरों पर खुदरा दुकानों के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे। भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ टमाटर खरीदेंगे। मंत्रालय ने कहा कि जिन स्थानों पर टमाटर की खपत अधिक है, वितरण के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
Advertisement