ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gold Price Hike: सोने की कीमत सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची, एक लाख रुपये के पार पहुंचा

Gold Price Hike: सुरक्षित निवेश की निरंतर मांग के चलते यह 1,899 रुपये की तेजी के साथ 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची
फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा)

Gold Price Hike: सोने के वायदा भाव में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मंगलवार को तेजी जारी रही और सुरक्षित निवेश की निरंतर मांग के चलते यह 2,048 रुपये की तेजी के साथ 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Advertisement

वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व में सुधार की योजना के संकेत दिए जाने के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का अगस्त डिलीवरी अनुबंध मध्य सत्र के कारोबार में 2,048 रुपये यानी 2.1 प्रतिशत उछलकर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। बाद में, सोना 1,838 रुपये यानी 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 99,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही था, जिसमें 2,492 लॉट के लिए ओपन इंटरेस्ट था।

इसके अलावा, एमसीएक्स पर अक्टूबर अनुबंध 2,016 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत उछलकर 1,00,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध 2,079 रुपये यानी 2.14 प्रतिशत बढ़कर 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

विश्लेषकों ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व में सुधार की योजना का खुलासा करने के बाद अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर चिंताओं के कारण सोने में उछाल आया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के मुताबिक, 1990 में सोने की कीमत 3,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और अगर 2024 के अंत में कीमत देखें तो यह 77,913 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

उन्होंने कहा, “अगर हम पिछले 34 साल की सालाना वृद्धि रिटर्न की गणना करें, तो यह लगभग 9.80 प्रतिशत होता है, और... 2025 की शुरुआत से 21 अप्रैल तक सोने का प्रदर्शन, इसने लगभग 26.20 प्रतिशत रिटर्न दिया है।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना वायदा 83.76 डॉलर प्रति औंस या 2.44 प्रतिशत उछलकर 3,509.06 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया और 65.95 डॉलर या 1.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,491.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के जिंस के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें पहली बार 3,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गईं और घरेलू बाजारों में भी 97,000 के स्तर को पार कर गईं। वैश्विक वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों को समर्थन मिल रहा है।”

सोमवार को, ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती करने के अपने आह्वान को दोहराते हुए कहा कि अगर फेडरल रिजर्व तुरंत ब्याज दरों में कटौती नहीं करता है तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी हो सकती है।

Advertisement
Tags :
goldGold PriceGold price hikeHindi Newsगोल्ड प्राइस हाइकसोना’सोने का दामसोने की कीमतहिंदी समाचार