ओमान, न्यूजीलैंड से एफटीए वार्ता अंतिम चरण में : गोयल
इस बीच, वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि गहन वार्ता के तीन दौर (नवंबर 2023-मार्च 2024) के बाद दोनों पक्ष सीईपीए (व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता) के सभी घटकों पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं।
इस्राइल के साथ व्यापार समझौते पर गोयल ने कहा कि उन्होंने इस्राइल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ हाल ही में बैठक की थी और दोनों पक्षों ने प्रस्तावित समझौते के लिए अपने मुख्य वार्ताकारों को नियुक्त कर दिया है। तेल अवीव में दोनों देशों ने समझौते के लिए औपचारिक रूप से बातचीत शुरू करने हेतु संदर्भ शर्तों पर पिछले महीने हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस्राइल के साथ पहले चरण की शुरुआत होगी।’
गोयल ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ में हिस्सा लेने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने व्यापार से संबंधित मुद्दों पर विभिन्न देशों के नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं। मंत्री ने कहा, ‘भारत व्यापार एवं वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है। कई देश भारत के साथ व्यापार समझौते करने को इच्छुक हैं।’
