चुनावी बॉन्ड : एसबीआई का ‘एसओपी’ के खुलासे से इनकार
नयी दिल्ली, 2 अप्रैल (एजेंसी) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उसकी शाखाओं से जारी किए गए चुनावी बॉन्ड की बिक्री और उन्हें भुनाने के लिए अपनाई गयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का खुलासा करने से इनकार कर दिया है। बैंक...
Advertisement
नयी दिल्ली, 2 अप्रैल (एजेंसी)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उसकी शाखाओं से जारी किए गए चुनावी बॉन्ड की बिक्री और उन्हें भुनाने के लिए अपनाई गयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का खुलासा करने से इनकार कर दिया है। बैंक ने एक आरटीआई के जवाब में व्यावसायिक गोपनीयता के तहत दी गई छूट का हवाला देते हुए यह जानकारी देने से मना किया। आरटीआई कानून के तहत दायर एक आवेदन में अंजलि भारद्वाज ने चुनावी बॉन्ड की बिक्री और उन्हें भुनाने के लिए एसओपी का विवरण मांगा था। एसबीआई के केंद्रीय सार्वजनिक सूचना अधिकारी और उप महाप्रबंधक एम. कन्ना बाबू ने अपने जवाब में 30 मार्च को कहा, ‘अधिकृत शाखाओं को समय-समय पर जारी चुनावी बॉन्ड योजना-2018 की मानक संचालन प्रक्रियाएं आंतरिक दिशानिर्देश हैं, जिन्हें सूचना का अधिकार कानून की धारा 8(1) (डी) के तहत छूट दी गई है।’
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×