ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, शुरुआती कारोबार में 23 पैसे की गिरावट

Dollar vs Rupee:  शुरुआती सौदों के बाद रुपया फिसलकर 85.84 प्रति डॉलर पर पहुंचा
rupee all time low against dollar सांकेतिक फोटो
Advertisement

मुंबई, 25 मार्च (भाषा)

Dollar vs Rupee: रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे कमजोर होकर अमेरिकी में डॉलर के मुकाबले 85.84 पर आ गया। आयातकों की ओर से महीने के अंत में अमेरिकी मुद्रा की मांग इसकी मुख्य वजह रही।

Advertisement

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और विदेशी पूंजी प्रवाह ने निचले स्तर पर रुपये को समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.59 पर खुला।

शुरुआती सौदों के बाद थोड़ा फिसलकर 85.84 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 23 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.61 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.31 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 683.76 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,668.14 अंक पर, जबकि निफ्टी 185.90 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 23,844.25 अंक कारोबार कर रहा था।

Advertisement
Tags :
Dollar Vs RupeeHindi NewsRupee PriceUS dollar vs rupeeअमेरिकी डॉलर बनाम रुपयाडालर बनाम रुपयारुपये की कीमतहिंदी समाचार