शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 73000 से नीचे फिसला
मुंबई, 4 मार्च (एजेंसी)बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में नुकसान में रहा और यह 96 अंक की गिरावट के साथ 73,000 अंक के नीचे बंद हुआ। शुल्क युद्ध को लेकर चिंता गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की...
Advertisement
मुंबई, 4 मार्च (एजेंसी)बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में नुकसान में रहा और यह 96 अंक की गिरावट के साथ 73,000 अंक के नीचे बंद हुआ। शुल्क युद्ध को लेकर चिंता गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर पड़ा। सेंसेक्स 96.01 अंक गिरावट के साथ 72,989.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 452.4 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 18 नुकसान में, जबकि 12 लाभ में रहे। निफ्टी में लगातार 10वें कारोबारी सत्र में गिरावट रही। यह 36.65 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 22,000 अंक के नीचे 21,974.45 अंक पर खुला, लेकिन बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई कर ली। बाजार में गिरावट के बावजूद छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.28 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप 0.08 प्रतिशत मजबूत हुआ।
Advertisement
Advertisement