मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खपत और निजी निवेश में आएगी तेजी : सीतारमण

नयी दिल्ली, 8 फरवरी (एजेंसी)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि हाल में बजट और मौद्रिक नीति समीक्षा में घोषित उपायों से खपत तथा निजी निवेश को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजकोषीय और मौद्रिक...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। -प्रेट्र
Advertisement
नयी दिल्ली, 8 फरवरी (एजेंसी)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि हाल में बजट और मौद्रिक नीति समीक्षा में घोषित उपायों से खपत तथा निजी निवेश को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजकोषीय और मौद्रिक नीतियां मिलकर काम कर रही हैं। सरकार और आरबीआई के बीच अच्छा समन्वय है। सीतारमण ने यह भी कहा कि वह आने वाले सप्ताह में लोकसभा में नया आयकर विधेयक पेश कर सकती हैं। यह विधेयक छह दशक पुराने आयकर अधिनियम का स्थान लेगा।

सीतारमण ने बजट पश्चात परंपरा के अनुसार आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘बजट के बाद, मुझे उद्योग जगत से जुड़े लोगों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार अप्रैल-जून के लिए दैनिक उपयोग के उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) के ऑर्डर पहले से ही बुक हो रहे हैं और उद्योग स्पष्ट रूप से खपत में संभावित सुधार के संकेत देख रहा है।’

Advertisement

सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक दोनों वृद्धि को गति देने तथा मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए समन्वित तरीके से काम करना जारी रखेंगे।

 

 

Advertisement
Show comments