मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अगस्त में चीन की निर्यात वृद्धि हुई धीमी

अमेरिकी शुल्क और व्यापार तनाव के कारण अगस्त में चीन के निर्यात में वृद्धि की रफ्तार धीमी हो गई। चीन की सीमा शुल्क एजेंसी ने सोमवार को बताया कि अगस्त में निर्यात 321.8 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी...
Advertisement
अमेरिकी शुल्क और व्यापार तनाव के कारण अगस्त में चीन के निर्यात में वृद्धि की रफ्तार धीमी हो गई। चीन की सीमा शुल्क एजेंसी ने सोमवार को बताया कि अगस्त में निर्यात 321.8 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है। यह जुलाई में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि से कम है। समीक्षाधीन अवधि में कुल आयात 219.5 अरब डॉलर रहा, जो 1.8 प्रतिशत की वृद्धि है। चीन का बड़ा व्यापार अधिशेष अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के साथ एक विवादास्पद मुद्दा बन गया है। सस्ते चीनी आयात उपभोक्ताओं के लिए एक वरदान हैं, लेकिन इससे विनिर्माण क्षेत्र में नौकरियां घट सकती हैं। मासिक सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, साल के पहले आठ महीनों में दूसरे देशों से चीन का व्यापार अधिशेष 785.3 अरब डॉलर रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया है। दोनों देश एक व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगस्त में अमेरिका को चीन का निर्यात 33 प्रतिशत घटकर 47.3 अरब डॉलर रह गया, जबकि अमेरिका से उसका आयात 16 प्रतिशत घटकर 13.4 अरब डॉलर रहा। यूरोपीय संघ को निर्यात 10.4 प्रतिशत बढ़कर 46.8 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात थोड़ा घटकर 22.8 अरब डॉलर रहा। 

 

Advertisement

Advertisement
Show comments