चंडीगढ़ में सजे शिल्प और सौंदर्य के नए आयाम
आभूषण कला में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाले ज़ेन डायमंड ने चंडीगढ़ में अपनी नई शुरुआत की है। नेक्सस एलांते मॉल में खुला इसका बुटीक सिर्फ एक स्टोर नहीं, बल्कि शिल्प और परिष्कार का अनुभव देने वाला स्थान है। ग्रे पैलेट,...
Advertisement
आभूषण कला में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाले ज़ेन डायमंड ने चंडीगढ़ में अपनी नई शुरुआत की है। नेक्सस एलांते मॉल में खुला इसका बुटीक सिर्फ एक स्टोर नहीं, बल्कि शिल्प और परिष्कार का अनुभव देने वाला स्थान है। ग्रे पैलेट, फाइन टेक्सचर और सधी रोशनी इसे और आकर्षक बनाते हैं।
मुंबई और बेंगलुरु में सफलता के बाद ब्रांड अब उत्तर भारत के ग्राहकों के लिए अपनी पहचान लेकर आया है। हाल ही में जेनिफर लोपेज को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद यह विस्तार ज़ेन डायमंड की नई दिशा को दर्शाता है। प्रबंध निदेशक नील सोनावाला के अनुसार, चंडीगढ़ जैसे सुसंस्कृत शहर में यह कदम आभूषणों को कला और परंपरा के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास है।
Advertisement
Advertisement
