मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Car Price Hike अप्रैल से महंगी होंगी कारें ! जानिए कितना पड़ेगा असर

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी) Car Price Hike अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द फैसला लें, क्योंकि अप्रैल से आपकी पसंदीदा गाड़ी महंगी होने वाली है। मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स और महिंद्रा समेत कई...
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी)

Car Price Hike अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द फैसला लें, क्योंकि अप्रैल से आपकी पसंदीदा गाड़ी महंगी होने वाली है। मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स और महिंद्रा समेत कई बड़ी कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। डेलॉयट के वाहन क्षेत्र के विशेषज्ञ रजत महाजन के अनुसार, भारत में कार कंपनियां आमतौर पर साल में दो बार दाम बढ़ाती हैं – जनवरी में कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में और अप्रैल में वित्त वर्ष की शुरुआत में।

Advertisement

उन्होंने बताया कि रुपये में गिरावट से आयातित कलपुर्जों की लागत बढ़ी है, जिससे उत्पादन महंगा हो गया है। पिछले छह महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में तीन प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे आयात पर निर्भर वाहन उद्योग प्रभावित हुआ है।

कौन-कौन सी कंपनियां बढ़ा रही हैं दाम?

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) – 4% तक बढ़ोतरी

हुंदै मोटर इंडिया – 3% तक बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स – EV समेत सभी कारों के दाम बढ़ेंगे

महिंद्रा एंड महिंद्रा – SUV और कमर्शियल व्हीकल्स 3% तक महंगे

किआ इंडिया, होंडा कार्स इंडिया, रेनो इंडिया, BMW भी अप्रैल से दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं।

कीमतों में बढ़ोतरी की वजह?

बढ़ती उत्पादन लागत – स्टील, एल्यूमिनियम और अन्य कच्चे माल की कीमतें बढ़ी हैं।

रुपये की गिरावट – डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से आयात महंगा हुआ है।

नए फीचर्स का दबाव – सेफ्टी और टेक्नोलॉजी अपग्रेड से कारें पहले से ज्यादा एडवांस हो रही हैं।

एंट्री लेवल कारों की मांग में कमी – पहली बार गाड़ी खरीदने वाले और ग्रामीण खरीदार अब सोच-समझकर खर्च कर रहे हैं।

ग्राहकों के लिए क्या मतलब?

अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो मार्च के अंत से पहले खरीदारी करना फायदेमंद हो सकता है।

कंपनियां एंट्री लेवल कारों के दाम बढ़ाने में सावधानी बरतेंगी, लेकिन एसयूवी और प्रीमियम मॉडल्स की कीमतें अधिक बढ़ सकती हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भी इजाफा होगा, जिससे ग्राहकों को ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

Advertisement
Tags :
AutomobileCar Price HikeHyundaiMahindramaruti suzukiTata Motorsऑटोमोबाइलकार मूल्यवृद्धिटाटा मोटर्समहिंद्रामारुति सुजुकीहुंदै