Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घर, प्लॉट और कमर्शियल साइट्स की खरीदारी जोरों पर

द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो 2025 : दूसरे दिन नये प्रोजेक्ट्स और किफायती लोन की पेशकश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में आयोजित ‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो के दूसरे दिन एक कंपनी के स्टॉल पर जानकारी लेते लोग। -ट्रिन्यू
Advertisement

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 22 फरवरी

Advertisement

चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में आयोजित ‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो 2025’ के दूसरे दिन घर, प्लॉट और व्यावसायिक संपत्तियों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। हजारों लोग एक्सपो में पहुंचे और विभिन्न रियल एस्टेट कंपनियों के नये प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली। कई निवेशकों ने ऑन-द-स्पॉट बुकिंग कराई, जिससे आयोजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

इस दौरान प्रमुख बिल्डरों और डेवलपर्स ने अपने नये प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी, वहीं बैंकों ने किफायती ब्याज दरों पर लोन देने की योजनाएं साझा कीं। एक्सपो में आए लोगों ने होम लोन, निवेश के अवसरों और रियल एस्टेट के मौजूदा ट्रेंड्स के बारे में विशेषज्ञों से चर्चा की।

एक्सपो में पहुंचे लोग। ट्रिन्यू

बढ़ती दिलचस्पी और नए निवेश के अवसर : पिछले कुछ वर्षों में चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और ज़ीरकपुर जैसे क्षेत्रों में रियल एस्टेट में निवेश की रुचि तेजी से बढ़ी है। फैमिली नेस्ट रियल एस्टेट लिमिटेड के रोहित ने बताया कि डीएलएफ, ओमैक्स, मैडलीना और अन्य प्रमुख कंपनियों के प्रोजेक्ट्स में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट बाजार में स्थिरता आने से लोग ज्यादा आत्मविश्वास के साथ संपत्तियों में निवेश कर रहे हैं।

प्रमुख प्रोजेक्ट्स और उनकी खासियत

हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड : कंपनी के सेल्स मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि उनका लुधियाना स्थित प्रोजेक्ट वन बीएचके, टू बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट्स किफायती दरों पर उपलब्ध करा रहा है। इसमें स्कूल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अस्पताल और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। जल्द ही ‘हैम्पटन स्टेट’ नाम से एक वाणिज्यिक परियोजना शुरू की जाएगी।

जेएलपीएल (‘फाल्कन व्यू’ प्रोजेक्ट)

मार्केटिंग हेड अमोलिका ने बताया कि सेक्टर-66, एयरपोर्ट रोड के पास ‘फाल्कन व्यू’ प्रोजेक्ट 34 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 18 एकड़ हरित क्षेत्र शामिल है। यहां 3+1 बीएचके और 4+1 बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध हैं, साथ ही ट्राइसिटी का सबसे बड़ा क्लब हाउस और मिनी गोल्फ रेंज भी बनाया गया है।

रॉयल एस्टेट ग्रुप (‘रॉयल पार्क’ प्रोजेक्ट)

कंपनी के सेल्स हेड नीरज कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी अब तक 20 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है। वर्तमान में ज़ीरकपुर-पटियाला हाईवे पर ‘रॉयल पार्क’ प्रोजेक्ट चल रहा है, जो 9 एकड़ में फैला है और इसमें 3 और 4 बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध हैं।

किफायती होम लोन की पेशकश

रियल एस्टेट एक्सपो में आए लोगों को बैंकों के अधिकारियों से सीधे मिलने और होम लोन संबंधी जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला। इंडियन बैंक की चीफ मैनेजर निधि गुप्ता ने बताया कि उनका बैंक 8.15% की ब्याज दर पर किफायती होम लोन दे रहा है। अन्य प्रमुख बैंकों ने भी आसान ईएमआई, कम ब्याज दर और त्वरित ऋण स्वीकृति जैसी सुविधाएं प्रदान करने की जानकारी दी।

आज निवेशकों को विशेष ऑफर

रियल एस्टेट एक्सपो का तीसरा और अंतिम दिन और भी महत्वपूर्ण होने वाला है। आयोजकों के अनुसार, अंतिम दिन निवेशकों के लिए विशेष ऑफर्स और बैंकों की विशेष लोन योजनाओं की पेशकश की जाएगी। जो लोग रियल एस्टेट में निवेश करने या नया घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह एक्सपो बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है।

Advertisement
×