Home/बिज़नेस/मेटल और ऑटो शेयरों में लिवाली, सेंसेक्स 419 अंक उछला
मेटल और ऑटो शेयरों में लिवाली, सेंसेक्स 419 अंक उछला
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच धातु, जिंस और वाहन शेयरों में तेजी के चलते सोमवार को बीएसई सेंसेक्स लगभग 419 अंक बढ़कर 81000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 157 अंकों की तेजी रही। बीएसई...