एंटी-माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप्स, अब हर बूंद होगी स्वच्छ
देश की जल आपूर्ति व्यवस्था को और सुरक्षित बनाने के लिए नई तकनीक से बनी पाइप्स पेश की गई हैं। इन पाइप्स की खासियत यह है कि इनमें एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-एल्गी गुण मौजूद हैं, जिससे पानी पाइप से गुजरते समय वायरस, बैक्टीरिया, फंगस और काई जैसी हानिकारक सूक्ष्म जीवों से सुरक्षित रहता है।
एंटी-माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप्स अब चंडीगढ़ में लॉन्च हुई हैं। लॉन्चिंग के मौके पर सिंटेक्स के प्रबंध निदेशक यशोवर्धन अग्रवाल ने कहा कि कंपनी पांच दशक से जल भंडारण में भरोसेमंद नाम रही है और अब जल वितरण सेगमेंट में भी नवाचार और गुणवत्ता लेकर आई है। उनका कहना है कि इन पाइप्स से घरों, संस्थानों और खेतों तक पहुंचने वाला पानी और ज्यादा स्वच्छ तथा स्वास्थ्यकर होगा।
खासतौर पर अंडरग्राउंड और एसडब्ल्यूआर पाइप्स में एंटी-रोडेंट सुरक्षा दी गई है, जिससे वे लंबे समय तक बिना नुकसान के चलती रहेंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह नई पहल जल जीवन मिशन और स्मार्ट सिटी मिशन जैसी योजनाओं को मजबूती देगी और चंडीगढ़वासियों को सुरक्षित व टिकाऊ जल आपूर्ति का लाभ मिलेगा।