ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Adani Company Share Price: बाजार खुलते ही अदाणी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में गिरावट

दाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ के शेयरों में गिरावट
Advertisement

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा)

Adani Company Share Price: अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई। अरबपति गौतम अडानी पर अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि वे सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा थे।

Advertisement

बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी 10.95 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 8.57 प्रतिशत लुढ़ककर 52 सप्ताह के निचले स्तर 637.85 रुपये पर आ गए। समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.98 प्रतिशत लुढ़ककर 52 सप्ताह के निचले स्तर 2,030 रुपये पर आ गया।

अदाणी पावर के शेयरों में 6.38 प्रतिशत की गिरावट आई, अदाणी टोटल गैस में 6.11 प्रतिशत की गिरावट आई, अदाणी पोर्ट्स में 5.31 प्रतिशत की गिरावट आई। अदाणी विल्मर के शेयर में 5.17 फीसदी की गिरावट आई और यह एक साल के निचले स्तर 279.20 रुपये पर आ गया और एनडीटीवी में 3.41 प्रतिशत की गिरावट आई।

इसके विपरीत, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स शुरुआती सौदों में गिरावट के बाद भी दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 781.02 अंक बढ़कर 77,936.81 पर और एनएसई निफ्टी 228.90 अंक चढ़कर 23,578.80 पर कारोबार कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

अदाणी समूह ने बृहस्पतिवार को सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तें हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और समूह सभी कानूनों का अनुपालन करता है। समूह ने कहा कि सभी संभव कानूनी उपाय तलाशे जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Adani Company Share PriceAdani Group ShareBusiness NewsGautam AdaniHindi NewsIndian Stock Marketअदाणी कंपनी शेयर प्राइसअदाणी ग्रुप शेयरकारोबार समाचारगौतम अदाणीभारतीय शेयर बाजारहिंदी समाचार