मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vaishno Devi Dham : जम्मू कश्मीर में भारी हिमपात, वैष्णोदेवी धाम में हेलीकॉप्टर और ‘रोपवे' सेवा की गई निलंबित

कश्मीर घाटी में 81 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई
Advertisement

जम्मू, 20 फरवरी (भाषा)

लंबे समय तक मौसम शुष्क रहने के बाद जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व जम्मू समेत मैदानी भागों में वर्षा होने पर आज वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर हेलीकॉप्टर एवं ‘रोपवे' सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है मौसम में बदलाव

नए साल के प्रारंभ से जम्मू संभाग में 83 प्रतिशत कम बारिश हुई जबकि कश्मीर घाटी में 81 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। अब मौसम में यह बदलाव लोगों, विशेषकर किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। रियासी जिले में कटरा से त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा आज सुबह ‘खराब मौसम' के कारण निलंबित कर दी गई।

भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे का संचालन भी नहीं

लगातार बारिश के कारण एहतियात के तौर पर भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे का संचालन भी नहीं किया गया। हालांकि तीर्थयात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी रही तथा बैटरी कार सेवा भी सामान्य रूप से चल रही है। आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं, जिससे आधार शिविर कटरा से मंदिर तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को मनोरम दृश्य देखने को मिला।

‘पटनीटॉप हिल रिसॉर्ट' और उसके आस-पास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन बारिश होती रही लेकिन मुख्य सड़क पर यातायात बिना किसी व्यवधान के चलता रहा। पुंछ जिले में मुगल रोड के साथ पीर की गली और आसपास के इलाकों, रामबन में बनिहाल पहाड़ियों, किश्तवाड़ में ‘सिंथन टॉप' और डोडा, कठुआ और रियासी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात होने की खबरें हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHeavy Rain In JammuHindi NewsJammu NewsJammu-Kashmirlatest newsRain in JammuSnow in Jammu KashmirVaishnodevi DhamWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज